सुलतानपुर: जिले में मोहर्रम पर ताजिया विसर्जन समेत सभी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रभावी ढंग से रोक लगा दी गई है. प्रमुख धर्म गुरुओं की बैठक में जानकारी देते हुए एसपी सुलतानपुर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सभी लोग अपने घरों में रहकर त्योहार मनाएं. व्यापारी, धर्मगुरु और प्रशासनिक बैठक में सुलतानपुर एसपी की तरफ से सख्त हिदायत जारी की गई है.
सोमवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी भी एकत्र हुए. इस दौरान व्यापारियों ने दुकानों के खुलने का मुद्दा पुलिस अधीक्षक के सामने रखा. इस मुद्दे पर एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र की बात कही. कंटेनमेंट जोन प्रभावी है. इसे देखते हुए किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.