उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मौलाना बोले- बिगड़ रहा मुल्क का अमन-चैन - मौलाना ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सुलतानपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मौलाना अब्दुल कादिर ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कई लोग मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वाशन देकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.

etv bharat
जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए मौलाना अब्दुल कादिर और मुस्लिम समुदाय के लोग

By

Published : Jun 15, 2022, 7:43 PM IST

सुलतानपुर: पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मौलाना अब्दुल कादिर ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद उन्होंने कहा कि मुल्क का अमन-चैन बिगड़ रहा है. हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे आम जनमानस को संदेश मिले. दोबारा कोई ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत न करे.

बता दें कि बुधवार को मुस्लिम समुदाय के करीब 10 से अधिक लोग मौलाना अब्दुल कादिर के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई. इसके साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डीएम से भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की मांग की. वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने उन्हें आश्वाशन देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

मीडिया से बातचीत करते हुए मौलाना अब्दुल कादिर

यह भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदूवादी संगठन आए सामने, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मौलाना अब्दुल कादिर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है. इससे मुस्लिम भाइयों के दिल को ठेस पहुंची है. आपत्तिजनक टिप्पणी से मुल्क का अमन-चैन प्रभावित हो रहा है. मौलाना अब्दुल कादिर ने कहा कि कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की है. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वो सरकार तक उनकी बात पहुंचाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details