सुलतानपुर:शनिवार को बीजेपी सांसद मेनका गांधी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में पहुंची. जिला पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में मेनका गांधी ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और पीएम मोदी के सपने को साकार करने का आह्वान किया.
सुलतानपुर: मेनका गांधी ने नवविवाहितों के लिये शौचालय बनवाने का किया वादा - सुलतानपुर में मेनका गांधी
यूपी के सुलतानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू को बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने शौचालय की सौगात दी. उन्होंने कहा कि जिन घरों में शौचालय नहीं है वह उनके लिए शौचालय बनवाएंगी.
मेनका गांधी
ये भी पढ़ें: हैदराबाद कांड के दोषियों को जीने का कोई हक नहीं, दी जाए फांसी: मेनका गांधी
- मेनका गांधी ने मंच से नव वर-वधू से शौचालय होने की बात पूछी.
- बडे़ पैमाने पर लोगों ने कहा कि हमारे घर में शौचालय नहीं है.
- इस पर मेनका गांधी ने शौचालय बनवाने की बात कही.
- उन्होंने सर्वे कराकर हर घर में शौचालय बनवाने का वादा किया.