उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं सबकी मां हूं, मैंने कभी नहीं सोचा कि कौन किस वर्ग का है : मेनका गांधी

सुलतानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि मैं सात बार पीलीभीत से सांसद रहीं हूं.  मैं हर बार क्यों जीतती हूं, इसकी वजह है मैं सबकी मां हूं. मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन किस वर्ग का है?

जनसभा को संबोधित करतीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.

By

Published : May 1, 2019, 6:34 PM IST

सुलतानपुर : भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को एक जनसभा के दौरान कहा कि मैंने आज तक कभी नहीं सोचा कौन हिंदू है और कौन मुसलमान? कौन किस वर्ग का है? मेनका ने भावनात्मक लगाव जताते हुए कहा कि मैं 19 साल की थी, जब नई नवेली दुल्हन बनकर सुलतानपुर आई थी. मेनका गांधी ने कहा कि जो मुझसे बड़े हैं, उनकी भी मैं मां हूं क्योंकि मां होना एक शक्ति है.

जनसभा को संबोधित करतीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.

क्या कहा मेनका गांधी ने

  • सुलतानपुर में जो दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, एक तरफ मैं हूं.
  • जब मैं यहां नई नवेली दुल्हन बनकर आई थी तो उस समय मेरे पति संजय गांधी यहीं से चुनाव लड़े थे. उन्होंने चीनी मिल बनाई, गोमती नदी पर पुल बनाया, अस्पताल बनाया और इसी दौरान उनका देहांत हो गया. उसके बाद से मैं आपकी सेवा में लग गई.
  • मैं सात बार पीलीभीत से सांसद रहीं हूं. मैं हर बार क्यों जीतती हूं. इसकी वजह है मैं सबकी मां हूं. मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन किस वर्ग का है?
  • जो मुझसे बड़े हैं उनकी भी मैं मां हूं, क्योंकि मां बनना एक शक्ति होती है. ममता और प्यार दुनिया को एक कर देती है. अपने परिवार की रक्षा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details