उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पूरा हो रहा पीएम मोदी का सपनाः मेनका गांधी - मेनका गांधी ने कहा पीएम मोदी का सपना पूरा हो रहा

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने सुलतानपुर दौरे के दौरान कहा- जिले में पीएम मोदी का सपना साकार हो रहा है. जैसे पीएम चाहते थे, उसी तरह से सुलतानपुर में काम हो रहा है. उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि हर परिवार की समस्या का निदान हो और उन्हें सुख-सुविधा का एहसास हो.

मेनका गांधी
मेनका गांधी

By

Published : Feb 18, 2021, 1:18 PM IST

सुलतानपुरः बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने जिला मुख्यालय से सटे वलीपुर रतनपुर गांव को पेयजल योजना की सौगात दी. इस दौरान मेनका गांधी ने जनता से हर समस्या के निदान का वादा किया. वहीं सांसद ने कहा कि सुलतानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो रहा है.

मेनका गांधी ने कहा- पीएम मोदी का पूरा हो रहा सपना.

नागरिकों से मिलीं मेनका गांधी
सांसद मेनका गांधी इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर में है. इस दौरान उन्होंने रतनपुर वलीपुर गांव में जनता संवाद किया और लोगों से समस्याएं जानी. प्रार्थना पत्र के जरिए जल्द निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता जल निगम ने शत-प्रतिशत लोगों को घर-घर पेयजल पहुंचने का दावा किया.

सांसद बोलीं पीएम का सपना हो रहा पूरा
मेनका गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे, सुलतानपुर में वैसा ही काम किया जा रहा है. पेयजल योजना से ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जा रहा है. हमारे जल निगम के अधिशासी अभियंता के तरफ से काफी मेहनत कर इस योजना को स्थापित किया गया है. हमारा प्रयास है कि हर परिवार की समस्या का निदान हो और उन्हें सुख-सुविधा का एहसास हो.

यह भी पढ़ेंः रवि किशन बोले- गोरखपुर में मरने पर सीधे जाओगे स्वर्ग, इस बात पर हंसने लगे सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details