उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ में गरमाई सुलतानपुर की सियासत, एक बार फिर आमने-सामने मेनका और मोनू - मेनका गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अलर्ट हो गई हैं. इन दिनों सुलतानपुर में आई बाढ़ पर भी अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह और उनके छोटे भाई यशभद्र सिंह मोनू (monu singh) के बीच एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है. देखिए वीडियो...

बाढ़ पर शुरू हुई सुलतानपुर की सियासत.
बाढ़ पर शुरू हुई सुलतानपुर की सियासत.

By

Published : Sep 23, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:57 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू (monu singh) इसौली विधानसभा (isauli assembly) क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. मेनका गांधी हाल ही मेंनाव पर बैठकर बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं और उनका दु:ख-दर्द जाना था. वहीं अब दूसरी ओर बाहुबली मोनू सिंह ने भी नाव की सवारी शुरू कर दी है. सांसद से दो कदम आगे बढ़ने के लिए बाहुबली की तरफ से कई स्थानों पर लंगर-भंडारा चलाया जा रहा है. वहीं स्थानीय विधायक अबरार अहमद और सूर्यभान सिंह अभी तक बाढ़ इलाके में पहुंचे भी नहीं हैं.

बाढ़ पर शुरू हुई सुलतानपुर की सियासत.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी और बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उनके छोटे भाई बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह के बीच लोकसभा चुनाव के बाद से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और लोकप्रियता पाने की होड़ मची हुई है. सांसद मेनका गांधी अमूमन अपराध से जोड़कर बाहुबली का नाम अपने बयानों में लेती रहती हैं. इसौली क्षेत्र में रोडवेज बस चलवाना, लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराना, डग्गामार वाहनों को बंद कराना, आपराधिक कृत्यों पर पुलिस के जरिए अंकुश लगाना उनके प्रमुख कार्यों के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान में वरुण गांधी के उस एक बयान के बाद से सोनू -मोनू और मेनका गांधी के बीच राजनीतिक तरकार बढ़ गई, जिसमें वरुण ने कहा था कि 'मैं संजय गांधी का बेटा हूं, यहां के बड़े-बड़े लोग उनके पैर में जूते पहनाते थे". वरुण का यह बयान सोनू-मोनू से जोड़कर देखा गया. हालांकि लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी की जीत हुई. फिर दोनों की टक्कर अभी हाल ही में बीते जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी देखा गया और यहां भी सोनू-मोनू दोनों भाइयों को मुंह की खानी पड़ी.

अभी भारी बारिश के बाद जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसका जायजा लेने सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर पहुंची. यहां उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर भोजन पानी समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. दो अतिरिक्त नाव का प्रबंध यहां के नौनिहालों के लिए किया गया है, जिससे शिक्षा दीक्षा से वंचित बच्चे नाव से स्कूल जा सकें और राशन ले सकें. नाव से भ्रमण करते हुए मेनका गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंतराल पर राशन मिलने लगेगा. इस दौरान क्षेत्र के एसडीएम और पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे.

वहीं बाहुबली पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह भी नाव के जरिए क्षेत्र के अमऊ जासरपुर, जज्जौर, धर्मदासपुर, पटना मणिपुर आदि ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं. कई स्थानों पर भंडारा चलाया गया है, जहां बच्चे बूढ़े और जवान पूरे परिवार के साथ दो वक्त का भोजन ले रहे हैं. वहीं स्थानीय विधायकों की सक्रियता न के बराबर देखी जा रही है. विधायक सूर्यभान सिंह और सपा विधायक अबरार अहमद की सक्रियता अभी तक क्षेत्र में सामने देखने को नहीं मिली है. विधायकों की निष्क्रियता से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

सांसद की लोकप्रियता सर्वाधिक नागरिकों के लिहाज से देखी जा रही है. स्थानीय विधायकों की कमी सांसद मेनका गांधी और उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार की तरफ से भरपाई की जा रही है. लोग फोन पर भी प्रतिनिधि रंजीत कुमार से अपनी समस्याएं बता रहे हैं और प्रतिनिधि की तरफ से जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद कराई जा रही है. बहरहाल सांसद मेनका गांधी और बाहुबली ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह का नाम भ्रमण और क्षेत्र में एक साथ सक्रियता राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-पीआरबी पर हमला कर दीवान को किया था लहूलुहान, आठ हिरासत में

Last Updated : Sep 23, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details