सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू (monu singh) इसौली विधानसभा (isauli assembly) क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. मेनका गांधी हाल ही मेंनाव पर बैठकर बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं और उनका दु:ख-दर्द जाना था. वहीं अब दूसरी ओर बाहुबली मोनू सिंह ने भी नाव की सवारी शुरू कर दी है. सांसद से दो कदम आगे बढ़ने के लिए बाहुबली की तरफ से कई स्थानों पर लंगर-भंडारा चलाया जा रहा है. वहीं स्थानीय विधायक अबरार अहमद और सूर्यभान सिंह अभी तक बाढ़ इलाके में पहुंचे भी नहीं हैं.
अभी भारी बारिश के बाद जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसका जायजा लेने सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर पहुंची. यहां उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर भोजन पानी समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. दो अतिरिक्त नाव का प्रबंध यहां के नौनिहालों के लिए किया गया है, जिससे शिक्षा दीक्षा से वंचित बच्चे नाव से स्कूल जा सकें और राशन ले सकें. नाव से भ्रमण करते हुए मेनका गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंतराल पर राशन मिलने लगेगा. इस दौरान क्षेत्र के एसडीएम और पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे.
वहीं बाहुबली पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह भी नाव के जरिए क्षेत्र के अमऊ जासरपुर, जज्जौर, धर्मदासपुर, पटना मणिपुर आदि ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं. कई स्थानों पर भंडारा चलाया गया है, जहां बच्चे बूढ़े और जवान पूरे परिवार के साथ दो वक्त का भोजन ले रहे हैं. वहीं स्थानीय विधायकों की सक्रियता न के बराबर देखी जा रही है. विधायक सूर्यभान सिंह और सपा विधायक अबरार अहमद की सक्रियता अभी तक क्षेत्र में सामने देखने को नहीं मिली है. विधायकों की निष्क्रियता से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
सांसद की लोकप्रियता सर्वाधिक नागरिकों के लिहाज से देखी जा रही है. स्थानीय विधायकों की कमी सांसद मेनका गांधी और उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार की तरफ से भरपाई की जा रही है. लोग फोन पर भी प्रतिनिधि रंजीत कुमार से अपनी समस्याएं बता रहे हैं और प्रतिनिधि की तरफ से जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद कराई जा रही है. बहरहाल सांसद मेनका गांधी और बाहुबली ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह का नाम भ्रमण और क्षेत्र में एक साथ सक्रियता राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-पीआरबी पर हमला कर दीवान को किया था लहूलुहान, आठ हिरासत में