उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर - crime news

जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग.

By

Published : May 16, 2019, 1:22 PM IST

सुलतानपुर:पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक अधेड़ पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. अधेड़ सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था. वहीं रास्ते में हुए इस गोलीकांड के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग.

क्या है मामला

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के उलहवा गोविंदपुर के रहने वाले काली प्रसाद अपनी बेटी को पहुंचाने स्कूल जा रहे थे.
  • हलियापुर-कूरेभार रोड पर गोविंदपुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां दागनी शुरू कर दी.
  • स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बल्दीराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • जिला चिकित्सालय में हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है.
  • घटना के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.
  • जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश सामने आ रही है. गोली की चपेट में आया अधेड़ कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. घटना की जांच की जा रही है.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details