सुलतानपुर: आज भी बहादुरी की मिसाल पेश करने वालों की समाज में कमी नहीं है. दरअसल पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने साल भर की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुलदीप नाम के युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना मां-बेटी को बचा लिया. कुलदीप की इसी बहादुरी को सलाम करते हुए पुलिस ने 1100 रुपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
नदी में कूदकर युवक ने बचाई मां-बेटी की जान. महिला ने बच्ची के साथ गोमती में लगाई थी छलांग
एक महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर अपने भाई के घर आई हुई थी. घर में कुछ वाद-विवाद होने के कारण महिला ने अपनी एक साल की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी.
वहीं मवई के कामाख्या निवासी कुलदीप उस रास्ते से गुजर रहा था. उसने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला.
सूचना मिलने पर हलियापुर थानाध्यक्ष मो. अरशद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुलदीप की इस बहादुरी की प्रशंसा जिले में चारो ओर हो रही है. वहीं कुलदीप की इस बहादुरी को देखते हुए 1100 रुपये नकद पुरस्कार और एमएलसी की तरफ से भी नकद पुरस्कार के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: सप्लाई इंस्पेक्टर ने मांगी 1 लाख की रिश्वत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन