उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने शव को पेड़ से लटकाया - प्रेमी ने किया प्रेमिका की हत्या

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी ने किया प्रेमिका की हत्या

By

Published : Oct 4, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:11 PM IST

सुलतानपुर:जनपद में लिव इन रिलेशन के तहत रह रहे बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक कंप्यूटर छात्रा का हत्याकांड के मामले से पर्दा उठ गया है. ढाई माह से साथ रह रही छात्रा ने जब शादी का दबाव बनाया तो अंतरजातीय शादी का हवाला देते हुए प्रेमी ने पीछा छुड़ाने का प्रयास किया. प्रेमिका के नहीं मानने पर तीन साथियों के साथ मिलकर युवक ने निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को उसी के दुपट्टे से बांधकर निर्वस्त्र कर लटका दिया.

प्रेमी ने किया प्रेमिका की हत्या.
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्यामामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले 10 सितंबर को ग्रामीण अंचल से दूर निर्जन क्षेत्र में एक पेड़ से निर्वस्त्र महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगा था. परिजनों की तरफ से कंप्यूटर छात्रा की गुमशुदगी के बाद अपहरण का मुकदमा धम्मौर थाने में दर्ज कराया गया था.

इसे भी पढ़ें:- सुल्तानपुरी में कपड़ा व्यापारी पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, वारदात CCTV में कैद

मानवता की हुई हद पार

पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके अनुसार प्रेमी धर्मेंद्र ने प्रेमिका को झांसा देकर ढाई माह तक अपने साथ रखा था. प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसपर आरोपी धर्मेंद्र यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मानवता की हद पार करते हुए उसका शव पेड़ से बांधकर लटका दिया और इसे एक आत्महत्या का रुप दे दिया. लंबी तफ्तीश के बाद खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का नकद इनाम दिया गया है.




ढाई माह तक प्रेमिका प्रेमी के साथ रही जिसके बाद शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसमें एक अन्य साथी भी शामिल था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. पूरे प्रकरण में पीड़ित परिजनों ने अपहरण का मुकदमा धम्मौर थाने में दर्ज कराया था. वहीं खुलासा करने वाली टीम को 25000 का नगद पुरस्कार दिया गया है.

-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 4, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details