सुल्तानपुर : प्रेमी ने प्रेमिका संग मिलकर पैसा कमाने का जरिया फिरौती को बना लिया. अपहरण के जरिए चार लाख रुपए फिरौती देने की मांग की गई. पूरे मामले में पुलिस ने तीन दिन के भीतर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां पर 21 अगस्त को अपहरण का मुकदमा रामदौर सुत जंगली प्रसाद निवासी विरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर की तरफ से दर्ज कराया गया था. पुलिस को सूचना दी गई कि उनका 23 वर्षीय बेटा विकास गुप्ता जो टेंपो से मेला जा रहा था, गायब हो गया है. टेंपो को स्थानीय थाना क्षेत्र से सटे दूसरे थाना क्षेत्र में भैरोपुर में खड़ा देखा गया. जिस पर 22 अगस्त को फिरौती के संबंध में अपराध के अनावरण के लिए स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो उठी. पुलिस के खुलासे के मुताबिक, रमेश कुमार और उनके सगे भाई सुनील कुमार पुत्र सीताराम निवासी लखनपुर थाना जयसिंहपुर ने फिरौती की साजिश रची थी. इस काम में बसंत कुमार पुत्र जवाहिर निवासी कारेबन और उनकी प्रेमिका पूनम पुत्री कृष्णा प्रसाद निवासी संगिया नारायणपुर थाना बेवाना जिला अंबेडकर नगर ने अहम भूमिका निभाई.
प्रेमी ने प्रेमिका संग रची चार लाख के फिरौती की साजिश, पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश - फिरौती की साजिश
प्रेमी ने प्रेमिका संग मिलकर पैसा कमाने का जरिया फिरौती को बना लिया. अपहरण के जरिए चार लाख रुपए फिरौती देने की मांग की गई. पूरे मामले में पुलिस ने तीन दिन के भीतर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, गायब हुए विकास गुप्ता को पूनम ने ही फोन कर बुलाया था. जिसे कैद कर दिया गया था. मामले में लक्ष्मीकांत हरिजन निवासी कुर्मी बिजौली थाना जयसिंहपुर को भी आरोपी बनाया गया है. पूरे मामले में सगे भाई रमेश कुमार, सुनील कुमार और प्रेमी बसंत कुमार, प्रेमी का पूनम समेत लक्ष्मीकांत हरिजन के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. सीओ कृष्णकांत सरोज की तरफ से पूरे मामले का खुलासा किया गया है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 नगद इनाम देने की घोषणा की है. इस खुलासे में जयसिंहपुर थाना अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह और स्वाद टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह की अहम भूमिका सामने आई है.
यह भी पढ़ें : देश की पहली लेडी डाॅन जिससे कांपते थे देश के बड़े बड़े व्यापारी, जानिये अनसुनी कहानी
थाना जयसिंहपुर की घटना है. अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. गायब युवक के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. पीड़ित की तरफ से टेंपो चलाये नहीं जाने की बात सामने आई थी. सर्विलांस टीम की मदद से विकास गुप्ता का अपहरण फिरौती के लिए किए जाने के बाद सामने आई है. एक मुलजिम फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. अपहरण युवक की सकुशल बरामदगी की जा चुकी है. खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम पुलिस अधीक्षक की तरफ से देने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी