सुल्तानपुर:जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत रवनिया गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने घंटों पड़ताल करने के बाद जाल बिछाकर वन्यजीव को पकड़ा. पकड़े गए वन्यजीव की पहचान तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट के रूप में हुई.
सुल्तानपुर: तेंदुए की अफवाह और पकड़ी गई फिशिंग कैट - वन विभाग की टीम ने पकड़ी फिशिंग कैट
यूपी के सुलतानपुर के गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वन्यजीव को पकड़ा. पकड़े गए वन्यजीव की पहचान तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट के रूप में हुई.
तेंदुए की अफवाह में पकड़ी गई फिशिंग कैट.
तेंदुए से मिलती प्रजाति है फिशिंग कैट
- फिशिंग कैट तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति होती है.
- फिशिंग कैट की पीठ पर तेंदुए जैसी धारियां होती हैं.
- चाल और बनावट लगभग एक जैसी होती है.
- इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है.
- गांव में माह के अंतराल में फिशिंग कैट का निकलना देखा जाता है.
- लोग वन्यजीव के पकड़ में आने तक घटनास्थल पर जमे रहे.
यह भी पढ़ें: गोण्डाः सरयू नदी में नाव पलटी, 12 से अधिक लोग लापता, एक का शव बरामद