सुलतानपुरः नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पैर उखाड़ कर चेयरमैन की कुर्सी पर अपना पैर जमाने वाले अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह रविवार को भाजपा सांसद मेनका गांधी से मिलने पहुंचे. सांसद का आशीर्वाद लेकर जब वह बाहर निकले तो वह भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास दोहराते रहे. अचानक उनमें आए इस बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि हो न हो जल्द ही वे कमल थाम सकते हैं.
बता दें कि निकाय चुनाव में निर्दलीय अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार अतेंद्र जायसवाल और भारतीय जनता पार्टी के विजय त्रिपाठी को मात दी. चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह सांसद मेनका गांधी से मिलने पहुंचे. उन्होंने सांसद का आशीर्वाद लिया. सासंद ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.