सुलतानपुर:जिले में ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी विरासत के तौर पर हमें सिर्फ स्वास्थ्य ढांचा मिला है. जिसे हम दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
सुलतानपुर: स्वास्थ्य मंत्री का विपक्ष पर हमला, कहा- पुरानी विरासत में मिला स्वास्थ्य ढांचा सुधारने की कोशिश कर रहा हूं - health minister jai pratap singh
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी विरासत के तौर पर हमें सिर्फ स्वास्थ्य ढांचा मिला है.
वहीं, प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टरों की भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिससे अस्पतालों में डाक्टरों की समस्या खत्म होगी. कांट्रैक्ट बेसिस पर डॉक्टरों को सभी जिलों में तैनात करने की तैयारी ली गई है. विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी अस्पताल में तैनात करने की योजना बना ली गई है. वहीं, प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले आधे से अधिक डॉक्टर सरकारी सेवाओं में आएंगे.
यह भी पढ़ें: ...अब परिषदीय विद्यालयों में भी लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के छोटे बड़े सभी अस्पतालों में उच्चतम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके. लोगों को इलाज के लिए बाहर की ओर पलायन न करना पड़े. बता दें कि इस दौरान इनके साथ सांसद मेनका गांधी भी मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें: रामपुर में धारा 144 लागू, अखिलेश यादव का दौरा रद्द