उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: क्वारंटाइन किए गए युवक की हालत बिगड़ी, लखनऊ रेफर - corona case in up

सुलतानपुर में एक क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए युवक की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है. युवक को अचानक सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर से सीधे जिला अस्पताल लाया गया, वहां उसे प्राथमिक मेडिकल सेवाएं देकर लखनऊ रेफर किया गया.

sultanpur
सुलतानपुर जिला अस्पताल.

By

Published : Apr 20, 2020, 12:02 PM IST

सुलतानपुर: एक युवक को जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी. सांस फूलने और युवक को हाथ पैर पटकता देख उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. उपचार के बाद उसे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

मेरठ के युवक को सुलतानपुर आने पर क्वारेंटाइन किया गया था. 7 अप्रैल को इस युवक को कमला नेहरू संस्थान, फरीदीपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां पर कई और लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है.

raw thumbnail

रविवार की रात जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया, जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आला अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे प्रारंभिक मेडिकल सेवाएं दी गईं. हालत में थोड़ा सुधार होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत बिगड़ने पर क्वारंटाइन सेंटर परिसर को खाली कराना पड़ा था. युवक के जमात से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details