सुलतानपुर:यूपी में बेटियां अब घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में रिश्ते के भाई ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जानकारी के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिश्ते शर्मशार: सुलतानपुर में चचेरे भाई ने किशोरी के साथ किया रेप - girl molested by cousin
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपी पीड़िता का रिश्ते में बुआ का लड़का है.
चचेरे भाई ने किया किशोरी से दुष्कर्म
प्रकरण मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है. यहां रिश्ते के चचेरे भाई ने किशोरी के साथ दुराचार किया. दरअसल पीड़िता की मां धान पिटाई के लिए घर से बाहर गई थी. उसी दौरान आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
रिश्तेदार की तरफ से गलत काम करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण