सुलतानपुर:अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इन दिनों ऐसे चोर सक्रिय हुए हैं जो पुरानी मोबाइलों को छोड़ नये मोबाइलों पर हाथ मारने लगे हैं. खासकर दुकानों से बड़ी खेप गायब की जाने लगी है. ऐसे ही एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन चोर मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 42 मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई है.
सुलतानपुर: दुकानों से मोबाइलों की खेप चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - सुलतानपुर में मोबाइल चोर गैंग का खुलासा
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक दुकान में नये मोबाइल की चोरी से व्यापारियों में चिंताजनक स्थिति देखी जा रही है. ग्रामीण इलाके में मोबाइल चोरी के ज्यादा अपराध सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एलआईयू को भी अलर्ट किया है.
सुलतानपुर में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
जानें पूरा मामला-
- मामला सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला थादना क्षेत्र का है.
- ऐसा गिरोह सक्रिय है जो आस-पड़ोस के थाना क्षेत्र में भी मोबाइलों की चोरी करता है.
- यह गैंग खासकर नये मोबाइलों को दुकानों से चोरी करता है.
- पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 42 मोबाइल और दो बाइक बरामद की है.
दीपावली के दूसरे दिन एक दुकान से 42 मोबाइलों की चोरी की गई थी. चोरी करने वाले जौनपुर के दो अभियुक्त अय्याज अहमद और विशाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चोरी की बाइक बरामद की गई हैं जो जौनपुर जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं.
-शिवराज, एसपी