सुलतानपुरःजनपद के धनपतगंज थाने में बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर एकप्रधान ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. बाहुबली पूर्व विधायक कि मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक महीने में पुलिस द्वारा ये तीसरा मामला दर्ज किया गया है. लगातार मामले दर्ज होने से बाहुबली के खेमे में हड़कंप मच गया है.
जनपद के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनपर एक के बाद एक मुकदमों की झड़ी लग गई है. अब धनपतगंज थाने में मायंग गांव के ग्राम प्रधान रामदेव निषाद ने 25 जून को पूर्व विधायक समेत 6 लोगों के विरुद्ध सरकारी धन फर्जीवाड़ा कर हड़पने के मामले में जालसाजी का मामला दर्ज कराया है. प्रधान के मुताबिक सेक्रेटरी और पूर्व विधायक धोखाधड़ी करके योजनाओं का पैसा हड़प ले रहे हैं. सरकारी योजनाओं का कार्य नहीं हो पा रहा है. प्रधान ने पूर्व विधायक से अपनी जान को भी खतरा बताया है.
प्रधान का आरोप है कि प्रधान और सेक्रेटरी के संयुक्त हस्ताक्षर से बैंक में विभिन्न योजनाओं का एक खाता खुलवाया गया था. उसके बाद से कभी उनका हस्ताक्षर नहीं करवाया गया और न ही किसी पत्रावली पर कोई हस्ताक्षर हुआ है. इसके बाद भी बैंक से पैसा निकाला जा रहा है. इस मामले में प्रधान का कहना है कि सेक्रेटरी प्रदीप सिंह पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं. जो सारे कागजात और खाता का संचालन गांव के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, सूर्यप्रकाश सिंह, रोशन सिंह, उदय प्रताप यादव निवासी मायंग, हृदयराम यादव निवासी भरसड़ा लोग कर रहे हैं. यही लोग मिलकर सारे कागजात और खातों का संचालन कर रहे हैं.
बता दें कि 23 मई से अबतक बाहुबली पूर्व विधायक पर यह तीसरा एफआईआर दर्ज हुआ है. 23 मई को पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य सूर्यभद्र सिंह पुत्र रणभद्र सिंह, मणिभद्र सिंह पुत्र जयभद्र सिंह व भूभद्र सिंह पुत्र भौभद्र सिंह निवासी मायंग ने धनपतगंज थाने में केस दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगा था कि पूर्व विधायक दबंग व आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं. उनकी चंद्रभद्र सिंह से पैतृक पुरानी आबादी व मकान का बंटवारा हो चुका है. इसके बावजूद भी 19 मई को जमीन पर उनके द्वारा कब्जा कर लिया गया. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया था. पूर्व विधायक शिकायतकर्ता व पूरे गांव के आने जाने वाली वर्षों पुरानी सड़क पर दीवार बनाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व विधायक को गैंगेस्टर अपराधी बताते हुए उनसे जान का खतरा बताया था.