उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, पांच लहूलुहान - सुलतानपुर में पांच घायल

सुलतानपुर जिले कुड़वार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं. विशाल नाम के युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
घायल

By

Published : Sep 7, 2020, 10:44 PM IST

सुलतानपुर: कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव में सोमवार शाम रास्ते को लेकर दो पक्षों में भीषण संघर्ष हो गया. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लहूलुहान स्थिति में इन घायलों को कुड़वार ब्लॉक से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव से जुड़ा हुआ है, जहां मौर्य और क्षत्रिय समुदाय के बीच खड़ंजे पर गोबर फेंकने को लेकर भीषण संघर्ष शुरू हो गया. दोनों तरफ से हल्ला गुहार होने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. लाठियां चलने लगीं. एक युवक को चाकू से मारे जाने की बात सामने आई है. गंभीर स्थिति में 5 को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर पड़ताल कर रही है. हमला करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष कुडवार अरविंद पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित ने बताया कि खड़ंजे के उस पार दूसरे पक्ष का मकान है और इस पार हम लोगों का आवास है. मामूली बात को लेकर गोबर रखने के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिस पर 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

जिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक ने बताया कि 4-5 लोग जख्मी हुए हैं. अधिकांश लोगों को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. विशाल नाम के लड़के को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. चाकूबाजी होने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details