सुलतानपुर:जिले के चांदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लहूलुहान हालत में युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से इलाके में दशहत का महौल है.
सुलतानपुर: दिनदहाड़े युवक को दबंगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - shot the young man
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
दबंगों ने घर में घुसकर मारी गोली
बताया जा रहा है कि चंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में दबंगों ने जंगाली पुत्र हरखाली को घर में घुसकर गोली मार दी है. गांव के ही एक व्यक्ति से खेत में पशु चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर दूसरे पक्ष ने शनिवार की सुबह जंगाली के भाई को पीटा भी था. इसी मामले को लेकर शाम को हुए विवाद के दौरान फायरिंग हो गई और जंगली लहूलुहान हो गया. वहीं गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी लंभुआ लालचंद चौधरी और थानाध्यक्ष चंद्रभान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.