उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, जान बचाकर भागे मरीज और तीमारदार - ऑपरेशन थिएटर में लगी आग

सुलतानपुर जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दमकल वाहनों ने आग पर आधे घंटे में आग पर काबू पाया.

etv bharat
ऑपरेशन थिएटर में लगी आग

By

Published : Apr 9, 2022, 5:20 PM IST

सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय के महिला विंग के ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. शनिवार की दोपहर हुई घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. मरीज और तीमारदार जान बचाकर भागे. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, कोई जनहानि होने की बात सामने नहीं आ रही है.


पूर्व सांसद वरुण गांधी के प्रयास से एमसीएच विंग की स्थापना जिला महिला चिकित्सालय में की गई थी. इसके ऊपरी तल पर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया गया था. शनिवार की दोपहर अचानक ऑपरेशन थिएटर में आग की लपटें देखी गई. ऑपरेशन के बाद निकल रहे मरीज को लेकर तीमारदार भागने लगे. मौके पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराने में मदद की. फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता अभी तक नहीं लग सका है.

जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग

आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही है. फिलहाल अग्निकांड की तह में प्रपत्रों को जलाए जाने की बात भी कही जा रही है. गोपनीय दस्तावेज खत्म कर भ्रष्टाचार के मामले को दबाने को लेकर भी अग्निकांड को देखा जा रहा है. अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है. दमकल विभाग के अफसर और स्वास्थ्य अधिकारी ऑपरेशन थिएटर में लगी आग के बाद मौके पर नजर बनाए हुए हैं. मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग
यह भी पढ़ें:तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, बुजुर्ग महिला झुलसी
जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग


महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. वीके सोनकर ने बताया, ऑपरेशन थिएटर में आग लगने का सटीक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. दमकल वाहनों की मदद से आग को बुझा लिया गया है. तीन मरीजो के ऑपरेशन होने था, जो हो चुके हैं. इसके बाद अग्निकांड की घटना हुई है. कोई जनहानि की सूचना फिलहाल नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details