उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में फर्जी वाणिज्य अधिकारी बन व्यापारियों से वसूली की शिकायत, कार्रवाई की मांग

सुलतानपुर में फर्जी वाणिज्य अधिकारी बनकर व्यापारियों से वसूली का पर्दाफाश हुआ है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 5:27 PM IST

सुलतानपुरः जिले में फर्जी वाणिज्य अधिकारी (fake commercial officers) बनकर व्यापारियों से वसूली का पर्दाफाश हुआ है. जिले में यह मुद्दा तेजी से गरमा रहा है. इसे लेकर व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. डीएम से इस मामले की जांच करवाकर विधिक कार्रवाई की मांग की गई है.

यह बोले व्यापारी नेता.

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (bhaarateey udyog vyaapaar mandal) के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में पदाधिकारी अनूप श्रीवास्तव समेत कई लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन देते हुए व्यापारियों ने समस्या के बारे में बताया. कहा गया कि जीएसटी छापे और सर्वे हर हाल में बंद होने चाहिए.

कहा गया कि व्यापार कल्याण बोर्ड और राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता के क्रम में अवगत कराया गया है कि सर्वे छापे पर रोक लगा दी गई है. इसकी पुष्टि सुल्तानपुर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर नाजिम और शैलेंद्र से की है.

आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी वाणिज्यकर अफसर बनकर व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना था कि कई बार ऐसे फर्जी अधिकारी पकड़े गए हैं लेकिन वे छूट गए हैं. इन पर प्रशासन ने कोई भी विधिक कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने मांग की है कि यदि अब ऐसे फर्जी अधिकारी पकड़े जाएं तो उन पर प्रशासन विधिक कार्रवाई करे. डीएम ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद 80 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, सपा नेता आजम खान पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details