सुलतानपुर: समाज में सकरात्मक सोच और नई ऊर्जा भरने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने की नई पहल. एनआईटी के छात्रों ने ऐसी पेंटिंग उकेरी है, जो हमें सकारत्मक सोच रखने का संदेश दे रही है. कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में रोड पर, दीवारों पर, कैंपस के भीतर बनाई गई पेंटिंग प्रेरणा का स्रोत साबित हो रही हैं. समाज में बढ़ते अपराध, डिप्रेशन और अपराध बोध के चलते बहुत से छात्र आत्महत्या करते हैं. ये पेंटिंग्स उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरने और लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
प्रोफेसर आरके सिंह ने बताया कि जो पेंटिंग लगाई गई हैं उसका उद्देश्य है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही समस्याओं पर हमारा ध्यान फोकस किया जा सके, जो बुलफाइटिंग होती है. उसमें जनहानि होती है. इसलिए ऐसे खेल खेलने की क्या जरूरत है. हमें नकारात्मक कार्यों से बचने की जरूरत है.