सुलतानपुर: नियम कायदा का हवाला देकर किसान अब सरकारी सेंटरों पर तंग नहीं किए जाएंगे. तौल मशीन खराब होने और नमी मापक यंत्र की अनुपलब्धता का हवाला देकर उन्हें लौटाया नहीं जा सकेगा. नोडल एजेंसी जिला खाद्य एवं विपणन पहले मशीनों की फिटनेस कर फिर धान खरीद शुरू करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-यहां मुस्लिम परिवार बना रहा लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, अनेकता में एकता से मिटा रहा दूरियां
इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की फिटनेस
- जिला खाद्य एवं विपणन विभाग को धान खरीद का नोडल इकाई बनाया गया है.
- इसकी देखरेख में जिलाधिकारी सुलतानपुर से अनुमति ने धान खरीद कराने का निर्देश दिया है.
- पूरे जिले में 29 क्रय केंद्र खोले जाएंगे और जहां पर सरकारी इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और नमी मापक यंत्र मौजूद रहेंगे.
- किसान पहुंचेंगे अपना धान देंगे और वापस घर लौट आएंगे.
- अब किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.