उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में सगे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार - सुलतानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में तीन दिन पहले मामूली विवाद के दौरान भाई ने छोटे भाई की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव का सिर खेत में, जबकि धड़ तालाब में फेंक दिया था.

sultanpur samachar
बडे़ भाई ने की हत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 8:54 PM IST

सुलतानपुर: जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रमेश कुमार (41) का अपने बड़े भाई बृज कुमार से विवाद चल रहा था. बीते रविवार को रमेश अपने घर सो रहा था कि तभी बड़े भाई बृज कुमार ने गड़ासे से छोटे भाई का गला काटकर उसकी हत्या कर दी.

जानकारी देते थानाध्यक्ष.

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भाई का सिर खेत में, जबकि धड़ तालाब में फेंक दिया. संदेह होने पर पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में लेकर शुक्रवार को पूछताछ की, जिसके बाद जाकर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

तत्कालीन थानाध्यक्ष बेचू यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के संग मायके रहती थी. बड़े भाई को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details