सुलतानपुर:जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को पूर्णिमा के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा. डेढ़ सौ से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं कतार के जरिए 36 घंटे तक दुर्गा पूजा महोत्सव में भ्रमण करेंगी. इसके बाद आदि गंगा गोमती में इनका विसर्जन किया जाएगा.
ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में पूर्णिमा के दिन होता है विसर्जन
- जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भारत में दूसरा स्थान प्राप्त है.
- कोलकाता के बाद सुलतानपुर में ही इतने बड़े व्यापक पर दुर्गा मां के महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
- विसर्जन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान कई श्रद्धालु रो पड़े, आंसुओं के साथ आदि मां दुर्गा को विदाई दी गई.