उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: विसर्जन यात्रा को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये प्रतिमाएं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए 36 घंटे से भ्रमण करती हैं. इस दौरान बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है.

विसर्जन यात्रा को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:46 PM IST

सुलतानपुर:जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को पूर्णिमा के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा. डेढ़ सौ से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं कतार के जरिए 36 घंटे तक दुर्गा पूजा महोत्सव में भ्रमण करेंगी. इसके बाद आदि गंगा गोमती में इनका विसर्जन किया जाएगा.

विसर्जन यात्रा को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में पूर्णिमा के दिन होता है विसर्जन

  • जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भारत में दूसरा स्थान प्राप्त है.
  • कोलकाता के बाद सुलतानपुर में ही इतने बड़े व्यापक पर दुर्गा मां के महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
  • विसर्जन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान कई श्रद्धालु रो पड़े, आंसुओं के साथ आदि मां दुर्गा को विदाई दी गई.

इसे भी पढ़ें- बस्ती और सुलतानपुर में पूर्णिमा के दिन मूर्ति विसर्जन की है परंपरा

विसर्जन यात्रा के दौरान केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय पूजा समिति के दिशा-निर्देश में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन आदि गंगा गोमती में क्रमवार किया जाता है.

प्रशासन और पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से सहयोग का आह्वान किया गया है. डॉक्टरों की टीम को भी अलर्ट रखा गया है.
- सी इंदुमती, जिलाधिकारी, सुलतानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details