सुल्तानपुर: विश्व के तमामा देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला जज तनवीर अहमद ने सुल्तानपुर और अमेठी के वादकारियों से अपील की है कि 21 मार्च तक कोई भी कचहरी परिसर न आए. उन्होंने कहा कि पेशी के लिए सामान्य तिथि निर्धारित की जाएगी, अनुपस्थित होने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी. जिला जज ने कहा कि ऊपर वाले से दुआ किजिए कि 21 मार्च तक सब कुछ सामान्य हो जाए.
सुल्तानपुर : जिला जज बोले- ऊपर वाले से करिए दुआ, 21 मार्च तक सब कुछ हो सामान्य
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिला जज तनवीर अहमद ने सुल्तानपुर और अमेठी के वादकारियों से अपील की है कि 21 मार्च तक कोर्ट कचहरी परिसर ना आए. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले से दुआ करिए कि 21 मार्च तक सब कुछ सामान्य हो जाए.
जिला जज तनवीर अहमद
न्यायालय परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क मुहैया कराए गए हैं जिससे कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सके. ऊपर वाले से दुआ करिए कि सब कुछ ठीक हो जाए. उच्च न्यायालय ने 21 मार्च तक का समय दिया है.
तनवीर अहमद, जिला जज