उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: 32 लाख पौधरोपण का लक्ष्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी 'सीडबम' - पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण

सुलतानपुर जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष 32 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का विशेष योगदान रहेगा. वहीं डीएम ने प्रत्येक व्यक्ति से पौधरोपण का आह्वान किया है.

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी सीडबम
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी सीडबम

By

Published : Jun 6, 2020, 3:26 PM IST

सुलतानपुर: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद से ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के इलाकों में सीड बम गिराए जाएंगे. इसका निर्माण स्वयं सहायता समूह के शिविरों में कराया जा रहा है. 32 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. डीएम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति से एक पौधा लगाने का आह्वान किया है.

फलदार वृक्षों को किया गया शामिल
वन विभाग की तरफ से पौधारोपण की कार्य योजना तैयार की गई है. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी. विकास विभाग की तरफ से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीड बम तैयार करेंगी. इसमें उत्तम किस्म के पौधों के सीड बम रखे गए हैं, जिसमें पंच पल्लव के अलावा छायादार और फलदार वृक्षों को शामिल किया गया है. रियायती दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे पौधरोपण अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाया जा सके.

32 लाख का रखा गया लक्ष्य
जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि मिशन 1000 और जलगांव योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी तत्परता से लगे हुए हैं. इस बार कुल 32,00,000 पौधे लगाए जाने हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीडबम के जरिए नर्सरी तैयार कर रही हैं. हर परिवार और कार्यस्थल पर एक-एक पौधा भी विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details