सुलतानपुर: दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए नई पहल की गई है. बोर्ड परीक्षा देने आए दिव्यांग बच्चों को सरकारी वाहन से परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. जिलाधिकारी सी इंदुमती ने विशेष पहल की है.
सरकारी वाहन से परीक्षा सेंटर पहुंचेंगे दिव्यांग
यूपी के सुलतानपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सरकारी वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बोर्ड परीक्षा देने आए दिव्यांग बच्चों को सरकारी वाहनों से परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जाएगा.
सरकारी वाहन से परीक्षा सेंटर पहुंचेंगे दिव्यांग
इस बार दिव्यांग बच्चों के सेंटर नजदीक रखे गए हैं. पहले यह दायरा 12 किलोमीटर था जिसे अब 6 किलोमीटर कर दिया गया है. इन बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों का प्रबंध किया गया है. उन्हें परेशानी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र तक छोड़ने और उन्हें वापस घर लाने की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से कराई गई है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी, सुलतानपुर
Last Updated : Feb 27, 2020, 2:58 PM IST