सुलतानपुर: जिले की डायलिसिस यूनिट अब अंबेडकरनगर और शाहगंज से आने वाले किडनी मरीजों को बड़ी राहत देने जा रही है. मरीजों की लंबी तादाद और वेटिंग लिस्ट से तीमारदारों की जूझ को देखते हुए यूनिट ने चार बेड और बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. वहीं शासन के मुहर लगते ही मशीनें स्थापित की जाएंगी और फिर आसानी से मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली मिल सकेगी.
इससे पूर्व लोगों को डायलिसिस के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज, पीजीआई और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का सफर तय करना पड़ता था. इस डायलिसिस यूनिट संस्था का डीसीडीसी किडनी केयर दिल्ली संचालन कर रही है. वहीं पौने चार लाख की लागत से एक मशीन स्थापित की जाती है. नेफ्रोप्लस कंपनी की मशीन आवांछित तत्वों को छानकर रोगियों को स्वस्थ जीवन प्रदान करती है.