उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के घर से स्कूल तक बनेगी सड़क- केशव प्रसाद मौर्य - deputy cm keshav maurya sultanpur visit

यूपी के सुलतानपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कॉलेज के भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के बोर्ड परीक्षाओं में टॉप-20 में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के घर तक सड़क बनाए जाने की बात कही.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

By

Published : Mar 1, 2020, 3:59 PM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या आज सुलतानपुर में थे. वह जनपद सुलतानपुर के कुतुबपुर में सिस्टर नीतू सिंह इंटरनेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने आए थे. मंच से संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप 20 में आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार सम्मानित करेगी. टॉप-20 में रहने वाले विद्यार्थियों के स्कूल से घर तक 'पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ' नाम से सड़क बनाई जाएगी.

सिस्टर नीतू इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन का लोकार्पण करते डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम ने कहा कि, उस सड़क पर मेधावी छात्र के नाम का बोर्ड भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -उत्तराखंड से सीधे शामली आएंगे CM योगी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

शहर से सटे कुतुबपुर में सिस्टर नीतू इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन लोकार्पण के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य पहुंचे. इस मौके पर विधायक सूर्यभान सिंह, लंभुआ विधायक देवमणि दुबे व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने भाई बहन की प्रेम की मिसाल इंटरमीडिएट कॉलेज की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details