सुलतानपुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थय मंत्री ब्रजेश पाठक ने दो दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर में हैं. दौरे के आखरी दिन बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, '2047 में जब हम आजादी के 100 वर्ष मना रहे होंगे, तब आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति भारत होगा. अभी हम पांचवी बड़ी शक्ति हैं.'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए धरातल पर उतारी जा रही योजनाएं - भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए योजना
सुलतानपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. 2027 तक हम दुनिया तीसरी बड़ी शक्ति बन जाएगें.
सुलतानपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
भारत 2047 के लिए तैयार हो रहा है. जब हम आजादी के 100 वर्ष बना रहे होंगे, उस वक्त तीसरी बड़ी शक्ति भारत होगा. इस समय भारत पांचवीं बड़ी शक्ति है. भारत को तीसरी शक्ति बनाने के लिए धरातल पर योजनाओं को उतारा जा रहा है. गरीब कल्याण योजना ने लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को शत-प्रतिशत यूपी में लागू किया जाएगा.