सुलतानपुर:यूपी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. सुलतानपुर में दबंगों ने बीते शनिवार देर रात एक युवक को घर से बुलाकर पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी से लटका दिया था. सुबह पिता ने बेटे का शव पेड़ से लटकता देखा तो न्याय के लिए प्रदर्शन करने लगा. परिजनों का आरोप है कि पीड़ित कुनबे पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने मृतक के पिता और सगे भाई पर ही मुकदमा दर्ज कर उन्हें मुलजिम बना दिया है. कुनबा न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है.
यह पूरा मामला सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा गांव से जुड़ा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, 29 अक्टूबर की रात अमरनाथ यादव (20 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर यादव को घर से बुलाया गया था. सेमरी बाजार में मेला देख कर लौटे युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका दिया गया और दबंग घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं, रविवार को परिवार को अमरनाथ यादव मृत हालत में पेड़ से लटकता हुआ मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. न्याय मांगते हुए ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने किरकिरी से बचने के लिए मृतक युवक के पिता लाल बहादुर यादव सगे भाई समेत 20 ग्रामीणों को नामजद मुलजिम बना दिया है और उसके सगे भाई पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है.
वहीं, मृतक के पिता लाल बहादुर यादव अपनी पत्नी और बेटे के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. एक तरफ उन्होंने बेटा खोया है और दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में मुलजिम बन गए. वहीं, इनकी मदद के लिए जिला पंचायत सदस्य रहे धर्मेंद्र सिंह आगे आए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच कर न्याय देने की मांग की है.