सुलतानपुर :जिले के घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महिलो आशापुर गांव में एक किशोर का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि किशोर का शव बरगद के पेड़ की जड़ से लटकता हुआ मिला है. मंगलवार की सुबह किशोर का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए शव को पेड़ से नीचे उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक महिलो आशापुर गांव के रहने वाले रहने वाले रामसूरत वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र सूर्यांश वर्मा का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाल गोसाईगंज मनबोध तिवारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किशोर की मौत कैसे हुई. फिलहाल कोतावाल के निर्देश पर द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक किशोर का पिता मजदूरी का काम करता है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह दो जून की रोटी कमा पाता है. किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.