उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Sultanpur: घर जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - सुलातनापुर में दिनदहाड़े हत्या

सुलतानपुर में घर जा रहे एक युवक की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने जल्द ही हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

broad day murder in sultanapurbroad day murder in sultanapur
broad day murder in sultanapur

By

Published : Aug 20, 2023, 7:13 PM IST

सुलतानपुरःजनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुकान से घर लौट रहे एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. गांव निवासी सफदर इमाम (21) क्षेत्र के सुरौली में अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से घर जा रहा था. इसी दौरान बरुई गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया. इसके बाद सफदर इमाम को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे उसके बड़े भाई हैदर इमाम उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई. हत्या की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक के भाई हैदर इमाम ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर वह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही उन्होंने हत्या के खुलासे के लिए एसओजी टीम को भी लगा दिया है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, भागते हुए बाइक सहित गिरा दुर्दांत बदमाश तो पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग

यह भी पढ़ें- महिला सिपाही से दो महिलाओं के भिड़ने का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details