उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज

सुलतानपुर जिला कारागार में 21 जून को 2 बंदियों के मौत को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है. शुक्रवार को डीएम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मामले की जांच शुरू कराई है.

crime news sultanpur
crime news sultanpur

By

Published : Jun 24, 2023, 7:08 AM IST

सुलतानपुर जिला कारागार में बंदियों की मौत को लेकर जांच की जानकारी देतीं डीएम जसजीत कौर

सुलतानपुरःजिला कारागार में अमेठी के 2 बंदियों के मौत की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जांच शुक्रवार को शुरू की गई. बुधवार को दोनों बंदियों की आत्महत्या की खबर सामने आई थी. इसके बाद 3 डाक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया. शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जांच शुरू की गई.

दरअसल, अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में 26 मई 2023 की रात चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव में ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. ओम प्रकाश मुर्गी फार्म का संचालन करते थे. हत्या का आरोप गांव के ही मनोज पुत्र रंगीलाल और करिया पुत्र जगनारायण पर लगा. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने 30 मई को दोनों को जेल भेज दिया था. गांव वालों के अनुसार, ओम प्रकाश के भाई से मनोज और करिया का विवाद हो गया था. इसके बाद उन्होंने मुर्गी फार्म पर पहुंचकर ओमप्रकाश की हत्या कर दी थी.

कहा यह भी जा रहा है कि जेल प्रशासन की तरफ से 12 जून कुछ लोग ने दोनों के पिता से मुलाकात की थी. उन्होंने उनसे कानूनी मदद देने की बात कही. लेकिन, दोनों के पिता ने मदद देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद 21 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की डेड बॉडी सुल्तानपुर जिला कारागार के बैरक नंबर 48 में पाई गई थी. दोनों की मौत से जेल प्रशासन हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा और आईजी अरुण कुमार ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया था.

शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर अपनी टीम के साथ जिला कारागार पहुंची. इसके बाद दोनों बंदियों की मौत को लेकर मजिस्ट्रेट जांच की रूपरेखा तय की गई. जेलर की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को ज्यूडिशियल इंक्वायरी का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, दोनों बंदियों के पिता की तरफ से हत्या की आशंका जताने के बाद से मामला और तूल पकड़ने लगा है. डीएम ने कहा कि जांच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी. उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःजिला कारागार में बंदियों की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जेल प्रशासन के दावों पर सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details