सुलतानपुर :पैसा मिलने के बावजूद सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट श्मशान घाट का कार्य शुरू न कराने वाले सचिव के खिलाफ पंचायत राज विभाग ने कार्रवाई का मन बना लिया है. फोटो और गूगल शीट के आधार पर सत्यापन किया जाएगा. ऐसी ग्राम पंचायत से श्मशान घाट वापस लेकर विधायक की स्वीकृति पर उसे दूसरे ग्राम पंचायत के लिए भेजा जाएगा.
दरअसल, सत्र 2021-22 और सत्र 2022-23 में पंचायत राज विभाग की तरफ से सात ग्राम पंचायतों को श्मशान घाट निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी. इसके एवज में 24 लाख 11 हजार प्रदान किए गए. यह श्मशान घाट प्रधान और सचिव की निगरानी में तैयार किए जाने थे. विकास विभाग के अनुसार बहुत से श्मशान घाट ऐसे हैं जो अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं. इसमें प्रधान और सचिव की सामूहिक लापरवाही सामने आई है. पहली ग्राम पंचायत के रूप में भदैंया ब्लॉक की सलाहपुर ग्राम पंचायत आई है जहां का श्मशान घाट बनकर तैयार हो गया है.