उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में प्रधान और सेक्रेटरी के खाते से वापस लिए जाएंगे श्मशान घाट के पैसे

सुलतानपुर जिले में सरकार के प्रोजेक्ट श्मशान घाट का कार्य शुरू न कराने वाले सचिव के खिलाफ पंचायत राज विभाग ने कार्रवाई का मन बना लिया है. सराकार अब प्रधान और सेक्रेटरी के खाते में भेजे गए शमशान घाट के रुपये वापस ले सकती है.

etv bharat
श्माशान घाट

By

Published : May 5, 2022, 7:03 PM IST

सुलतानपुर :पैसा मिलने के बावजूद सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट श्मशान घाट का कार्य शुरू न कराने वाले सचिव के खिलाफ पंचायत राज विभाग ने कार्रवाई का मन बना लिया है. फोटो और गूगल शीट के आधार पर सत्यापन किया जाएगा. ऐसी ग्राम पंचायत से श्मशान घाट वापस लेकर विधायक की स्वीकृति पर उसे दूसरे ग्राम पंचायत के लिए भेजा जाएगा.

दरअसल, सत्र 2021-22 और सत्र 2022-23 में पंचायत राज विभाग की तरफ से सात ग्राम पंचायतों को श्मशान घाट निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी. इसके एवज में 24 लाख 11 हजार प्रदान किए गए. यह श्मशान घाट प्रधान और सचिव की निगरानी में तैयार किए जाने थे. विकास विभाग के अनुसार बहुत से श्मशान घाट ऐसे हैं जो अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं. इसमें प्रधान और सचिव की सामूहिक लापरवाही सामने आई है. पहली ग्राम पंचायत के रूप में भदैंया ब्लॉक की सलाहपुर ग्राम पंचायत आई है जहां का श्मशान घाट बनकर तैयार हो गया है.

जिला पंचायत राज अधिकारी

पढ़ेंः गोरखपुर: राप्ती नदी में डॉल्फिन कर रहीं उछल-कूद, वन विभाग संरक्षण के लिए चलाएगा अभियान

पंचायत राज विभाग की तरफ से यहां के प्रधान को सम्मानित करने की तैयारी की जा रही है. श्मशान घाट को समय सीमा के भीतर तैयार कर उसे सुपुर्द करने के मद्देनजर उन्हें पारितोषिक भी दिया जाएगा. ‌पंचायत राज विभाग की तरफ से अल्टीमेटम दिया गया है कि जहां अभी तक श्मशान घाट निर्माण नहीं शुरू हुआ है, ऐसे जगहों खासकर ऐसे ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तलब की जाएगी और वहां से श्मशान घाट विधायक का प्रस्ताव लेकर दूसरे ग्राम पंचायत को भेजा जाएगा. लापरवाह प्रधानों को दंड देने के रूप में यह कार्रवाई जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details