उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: नवविवाहिता गर्भवती की मौत मामले में एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी

यूपी के सुलतानपुर स्थित स्टार नर्सिंग होम में नवविवाहिता गर्भवती की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेसी भी अब आंदोलित हो गए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कांग्रेसियों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हुई छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग दलाली कर इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, उनका पर्दाफाश होना जरूरी है.

etv bharat
एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:56 AM IST

सुलतानपुरः शहर के चर्चित स्टार नर्सिंग होम में रुचि पाठक नाम की नवविवाहिता महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. घटना में स्टाफ नर्सिंग होम के संचालक समेत दलाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इस मामले में एक दलाल हसीना को जेल भेजा जा चुका है. अब मामले में कांग्रेसी भी आंदोलित हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग करने पर अड़े हुए हैं.

कांग्रेसियों ने बड़े आंदोलन का दिया अल्टीमेटम.

अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि विगत दिनों रुचि पाठक नामक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे. पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ हुई है. इसकी गुणवत्ता पूर्ण जांच की मांग करते हैं.

दलाल टाइप के लोग मामले को दबाने का कर रहे प्रयास
अभिषेक ने कहा कि कुछ प्रशासन और दलाल टाइप के लोग मामले को प्रभावित कर रहे हैं. अभी तक धारा 302 के तहत विवेचना नहीं चल रही है. 304 एक्ट के तहत ही मामले में जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष जांच के आश्वासन दिए हैं. ऐसा नहीं किए जाने पर कांग्रेस बड़े आंदोलन को बाध्य होगी. इस मौके पर रोहित पाठक, हाजी शमा खान, रणजीत सिंह सलूजा समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः-सरकारी वाहन से परीक्षा सेंटर पहुंचेंगे दिव्यांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details