सुलतानपुर:जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत विनायकपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी पाटने को लेकर गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर लॉकडाउन उल्लंघन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है.
सुलतानपुर: दो पक्षों के बीच चली लाठियां, मुकदमा दर्ज - lockdown violation case filed
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत चल रहे काम को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि विनायकपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. लाठियों की आवाज से गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई, लोगों की सूचना पर भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच मारपीट में महिलाएं भी शामिल होकर लाठियां चलाने लगी. बताया जा रहा है कि मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं.
दो पक्षों के बीच मनरेगा की मिट्टी पाटने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठियां चली हैं. तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तीसरा मुकदमा लॉकडाउन के उल्लंघन का दर्ज किया गया है, सभी पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
सतीश चंद्र शुक्ल, नगर क्षेत्राधिकारी