सुलतानपुर: शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर साफ-सफाई के लिए जा रहे स्वच्छता कर्मी की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिसके बाद सभी स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए और नगर पालिका में प्रदर्शन किया. स्वच्छता कर्मी ने कहा हम काम भी करें और मार भी खाएं, यह दोनों तो नहीं हो सकता.
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मचारी शाम की पाली का कार्य निपटा कर रात में बुधवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान शहर के डाकघर चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. बातचीत हो ही रही थी कि पास में खड़े सिपाही ने पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए. इन लोगों ने नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के सामने विरोध किया.