सुलतानपुर: 2047 का हिंदुस्तान कैसा होगा, बच्चों के मन में उस भारत की क्या तस्वीर है. ये जानने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित करने का मन बनाया है. इसी को लेकर 1 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. डाक विभाग की तरफ से बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को चित्र और टिप्पणी के माध्यम से 2047 के भारत की तस्वीर पोस्टकार्ड पर उकेरेंगे. पीएम कार्यालय की तरफ से यह तैयारियां की जा रही हैं.
डाक विभाग करेगा कार्यक्रम आयोजित
प्रधान डाकघर सुलतानपुर को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह संदेश दिया गया है. सुलतानपुर और अमेठी जिला प्रधान डाकघर सुलतानपुर से संचालित किया जाता है, जिसके चलते 60 विद्यालयों का चयन किया गया है. कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. बच्चों को 20 से 40 शब्दों में पोस्टकार्ड में वीर स्वतंत्रता सेनानियों और 2047 के भारत की तस्वीर होने से संबंधित अपने मन की बात और भविष्य के भारत की तस्वीर देनी होगी. इसके बाद वह पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रिंटेड पते पर प्रधान डाकघर की तरफ से भेजा जाएगा. कार्यालय की तरफ से ऐसे बेहतरीन चित्रों और टिप्पणियों को चयनित किया जाएगा. बेहतरीन टिप्पणी और चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रशासन और बच्चे दोनों उत्साहित हैं.
बच्चे बताएंगे 2047 के भारत की तस्वीर कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चे होंगे शामिल
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों से दो बिंदुओं पर उनका व्यू मांगा गया है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा. पहला भारत के महान नायक और दूसरा 2047 का हमारा भारत कैसा होगा. इस विषय पर उन्हें टिप्पणी लिखनी होगी, चित्र के माध्यम से परिचय भी दिया जा सकता है. पोस्टकार्ड पर यह टिप्पणी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी.