सुलतानपुर:जनपद मेंयोजनाओं का श्रेय लेने की सभासद और चेयरमैन के बीच होड़ मची है. एक लाख 80 हजार का प्रोजेक्ट चेयरमैन की तरफ से जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए बनाया गया. इसी बीच सभासद ने मेनका गांधी से इसे पार्क के रूप में घोषित कराते हुए शिलान्यास करा दिया, जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ है.
सुलतानपुर: पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर चेयरमैन और सभासद आमने-सामने - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में स्थानीय सभासद और नगर पालिका चेयरमैन के बीच एक पार्क के सौंदर्यीकरण का श्रेय लेने की होड़ मची है. इस बीच सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है.
मामला शहर के शास्त्री नगर जिला से जुड़ा हुआ है. मेनका गांधी जब सुलतानपुर आती हैं तो जलाशय से चंद कदम की दूरी पर निवास करती हैं. वहीं दूसरे छोर पर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन बबीता जयसवाल का घर है. इस लिहाज से दोनों में जलाशय सुंदरीकरण का श्रेय लेने लेने को लेकर होड़ मची हुई है.
मेनका गांधी ने जलाशय को वरिष्ठ जनों के पार्क में तब्दील करने का निर्देश दिया है. वन विभाग को पौधरोपण करने के लिए कहा है. 50 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. चारों तरफ सुंदरता बढ़ाने के लिए सभासद से सहयोग लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आएंगे नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता
सेटेलाइट से इस जलाशय का नक्शा निकलवाया गया. दिल्ली की एक आर्किटेक्ट कंपनी से नक्शा तैयार किया गया, जिसके आधार पर इस जलाशय को जिंदा किया जाता, लेकिन स्थानीय सभासद के इस कृत्य से इस योजना को धक्का लगा है. 14 तारीख को डीपीआर और प्रोजेक्ट आने की सूचना पर सभासद ने सांसद को गुमराह करके इस जलाशय पर शिला पट लगाकर शुभारंभ करा दिया.
अजय जयसवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि