उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शूटर रिशू और रमन सिंह ने अपहरण कर मांगी 5 लाख की रंगदारी

सुलतानपुर जिले में शूटर रिशू सिंह और रमन सिंह के खिलाफ अपहरण करने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. शूटर रिशू सिंह के खिलाफ कई अन्य गंभीर आपराधिक वारदात के मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
शूटर रिशू और रमन सिहं

By

Published : Jun 1, 2022, 8:33 PM IST

सुलतानपुरःमाफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के शूटर के नाम से चर्चित रिशू सिंह और रमन के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. व्यापारी की शिकायत पर डीआईजी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस सरगर्मी से रिशु सिंह और रमन सिंह की तलाश कर रही है.

अंकुर अस्थाना

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड के निकट राजेंद्र नगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. जहां पर जेपी सिंह अस्थाना के पुत्र अंकुर अस्थाना का अपहरण किया गया. पीड़ित के मुताबिक वह केएनआईटी में सरकारी कर्मचारी हैं और 28 मई की शाम लगभग 3:30 बजे अपने ऑफिस से निकलकर सड़क के किनारे खड़े थे. तभी रिशू सिंह और रमन सिंह तीन अज्ञात लोगों के साथ राइफल लेकर आए और जबरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया.

पढ़ेंः अलीगढ़ की रॉयल्स होम्स में पत्नी की हत्या, पति फरार

अंकुर अस्थाना ने बताया कि सफेद रंग की स्कार्पियो में कुछ लोग मेरे ऑफिस के सामने आए और मुझे राइफल के बल पर अगवा कर लिया. वे लोग उसे कादीपुर मोतिगरपुर के बीच अज्ञात स्थान पर ले गए और कुछ घंटे तक कमरा बंद करके पीटा. गाड़ी में भी ये लोग उसे मारते पीटते हुए ले गए थे. अंकुर अस्थाना का कहना है कि अपराधियों ने उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगकर उसे छोड़ दिया और कहा कि यदि वह रंगदारी की रकम नहीं देंगे, तो वे लोग उसे जान से मार देंगे.

अंकुर ने बताया कि घटना होने के बाद वे सीधे पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के पास गए. पुलिस अधीक्षक बात सुनी और तुरंत संज्ञान लेते हुए कादीपुर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है कि अपराधी रिशू सिंह और रमन सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कादीपुर कोतवाली से विवेचना प्रचलित है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details