सुल्तानपुर: ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह एक बार फिर कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. उन पर गांव के व्यक्ति को धमकाने और मारपीट करने का आरोप है. ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उसमें उनके गनर को भी पक्षकार बनाया गया है.
जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव निवासी अरुण गुप्ता ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. शिकायत में ब्लॉक प्रमुख यश पर आरोप लगाया गया है. उनकी तरफ से आए कुछ लोगों ने पीड़ित अरुण गुप्ता के साथ मारपीट की है. इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.
यह भी पढ़ें: एएमयू प्रोफेसर ने सरेराह पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
गांव में ही निर्माण कार्य के दौरान ब्लॉक प्रमुख से युवक का विवाद चल रहा था. तभी ब्लॉक प्रमुख के गनर निक्कू सिंह और रवि सिंह उर्फ कट्टु पर अभद्र बर्ताव करने का आरोप लगा है. घटना उस समय हुई जब पीड़ित गांव में अपने आवास पर निर्माण कार्य करा रहा था. सूचना के आधार पर धनपतगंज पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख और उनके दो गनर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक ने निर्माण कार्य रोकने और मारपीट करने के मामले में थाने में तहरीर दी थी. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप