सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र में अराजक तत्वों ने महात्मा बुद्ध की लगी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की है. जानकारी के बाद बौद्ध अनुयाई बड़ी संख्या में मौके पर जुटे, और जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उस जगह पर दोबारा प्रतिमा स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके आलावा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.
दरअसल, यह मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के खुदौली गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर लगी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दी है. सोमवार को हुई इस घटना के बाद, बौध अनुयाई मौके पर पहुंचे. इसके बाद भगवान बुद्ध की टूटी प्रतिमा के हिस्से को एकत्र कर पुलिस को मामले की सूचना दी. थानाध्यक्ष तत्कालीन सुनील पांडे मौके पर पहुंचे. पुलिस बल के साथ अराजक तत्वों की पहचान के लिए टीम गठित कर दी गई है.
अराजक तत्वों ने तोड़ी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, बौद्ध अनुयायियों ने जमकर किया हंगामा - सुलतानपुर में बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी
सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना इलाके के एक गांव में अराजक तत्वों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तोड़ दी है. मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे बौद्ध अनुयायियों ने जमकर हंगामा किया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
उधर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए टीम को सक्रिय किया गया है. मूर्ति को दोबारा स्थापित करने के लिए कारीगरों की मदद ली जा रही है. विदित हो कि 2 वर्ष पहले भी यहां अंबेडकर प्रतिमा को इसी स्थान पर तोड़ दिया गया था. पहली बार मूर्ति टूटने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय ने दोबारा मूर्ति स्थापित कराई थी. घटना से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं मौके पर नजर बनाए रखने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिए हैं.
इसे भी पढे़ं-प्रदेश में शराब माफियाओं पर शिकंजा, योगी सरकार ने लिया फांसी का कठोर फैसला
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खुदौली परिजन पट्टी क्षेत्र में भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है. प्रतिमा के अवशेष खेत में फेंके गए थे, जिसे दोबारा स्थापित कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. अराजक तत्वों को चिन्हित करने के लिए पुलिस बल को निर्देशित किया गया है.