सुलतानपुर: जिले में शादी के ऐन मौके पर लड़की के घर वालों ने लड़के वालों को बारात लाने से मना कर दिया. इसको लेकर लड़के पक्ष ने पुलिस में शिकायत की. वहीं, लड़की वालों ने शादी रिश्ते के एक लड़के से कर दी. विवाद की वजह बड़ी अजीबो-गरीब थी. बताया गया कि लड़की के पिता ने बारात में महिलाओं को न लाने की शर्त रखी थी. इस वजह से शादी टूट गई.
मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार स्थित नई बस्ती का है. मुताबिक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह जिले के गोसाईगंज थाना अंतर्गत सुरौली गांव इशरत के पुत्र इमरान के साथ करीब 6 माह पहले तय किया था. 12 मार्च को शादी की तारीख तय हुई थी. इशरत द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेख किया गया है कि 11 मार्च को रात 10 बजे लड़की के पिता ने फोन किया. उसने कहा कि मेरे घर बारात में महिलाओं को लेकर नहीं आना. इसके बाद कहा कि बारात मत लाना.