उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रेमिका को मनाने नीम के पेड़ पर चढ़ा 'वीरू'

सुल्तानपुर जिले के चांदा छात्र थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी अर्जुन नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. प्रेमी का कहना है कि वह गांव में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादी भी करना चाहता है, लेकिन परिवार अंतरजातीयत विवाह के खिलाफ हैं. जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने के लिए विवश है.

प्रेमिका का प्रेम प्रेमी पर पड़ा भारी, हवालात में रात गुजारी

By

Published : Nov 2, 2019, 11:29 PM IST

सुल्तानपुर: जिले के चांदा थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में, शोले के वीरू की तर्ज पर एक युवक नीम के पेड़ पर चढ़कर अपनी प्रेमिका से शादी की जिद में अड़ गया. युवक आत्महत्या का प्रयास करने लगा. प्रेमिका तो नहीं आई, लेकिन प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में प्रेमी अर्जुन हवालात में जरूर पहुंच गया. पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रेमिका को मनाने नीम के पेड़ पर चढ़ा 'वीरू'
प्रेमिका को मनाने पेढ़ पर चढ़ा प्रेमीमामला सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र का है. जहां बनहरा गांव निवासी अर्जुन अपनी गांव की ही लड़की से प्रेम करने लगा, मामला अंतरजातीय था, लिहाजा विवाह में परिजनों का विरोध आड़े आने लगा. जिसकी वजह से अर्जुन शनिवार की दोपहर नगर कोतवाली के बाहर स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ गया और फांसी के फंदे से आत्महत्या करने लगा. इस बीच स्थानीय लोग जमा होने लगे और पुलिस सहित फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं.

अर्जुन ने बताया कि वह यहां आत्महत्या करने आया था. हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. मामला अंतरजातीय होने की वजह से घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं. इस फिल्मी कारनामे को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. उसके उतरते समय बड़ी संख्या में लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. जमीन पर आने पर पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया और नगर कोतवाली ले गई.

इसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपी प्रेमी को पेश किया जाएगा. मजिस्ट्रेट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

- सीताराम यादव, प्रभारी अधिकारी, नगर कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details