सुल्तानपुर: जिले के चांदा थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में, शोले के वीरू की तर्ज पर एक युवक नीम के पेड़ पर चढ़कर अपनी प्रेमिका से शादी की जिद में अड़ गया. युवक आत्महत्या का प्रयास करने लगा. प्रेमिका तो नहीं आई, लेकिन प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में प्रेमी अर्जुन हवालात में जरूर पहुंच गया. पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
अर्जुन ने बताया कि वह यहां आत्महत्या करने आया था. हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. मामला अंतरजातीय होने की वजह से घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं. इस फिल्मी कारनामे को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. उसके उतरते समय बड़ी संख्या में लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. जमीन पर आने पर पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया और नगर कोतवाली ले गई.