रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर तोड़कर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - train accident in sultanpur
16:16 April 10
सुल्तानपुर : लखनऊ वाराणसी रेलखंड पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों बैरियर तोड़कर बोलेरो सड़क पर खड़ी बाइक से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा ट्रेन गुजने के कुछ क्षण बाद हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर शिवनगर स्टेशन के पास की है. शिवनगर स्टेशन के यार्ड रेलवे क्रॉसिंग को ट्रेन गुजारने के लिए बंद किया गया था. इसी बीच लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से आ रही बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर को तोड़ती हुई सड़क पर खड़ी बाइक से टकरा गई.
हादसे में बोलेरो कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो चला रहा व्यक्ति कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम गांव का रहने वाला था, उसका नाम आशीष विश्वकर्मा है. क्रॉसिंग का बैरियर टूटने के बाद रेलवे लाइन के दोनों तरफ जंजीर खींचकर ट्रेन को क्रॉस कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.