सुलतानपुर:जिले में हुए दो गुटों के हिंसक संघर्ष के दौरान फायरिंग से व्यक्ति की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव में होली के दिन हुए हिंसक संघर्ष से जुड़ी हुई है.
सुलतानपुर में दो गुटों में खूनी संघर्ष पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया पश्चिम गांव से जुड़ा हुआ है, जहां हीरालाल यादव का बेटा अमित मंगलवार को होली के दिन बाइक से जा रहा था. इसी बीच अमूल और अमन सिंह से विवाद हुआ और झड़प हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई. अमूल और अमन सिंह की तरफ से आए लोगों ने फायरिंग की, जिसमें हीरालाल यादव और उनका बेटा गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.
जिला अस्पताल से गंभीर स्थिति में उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया. लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय में उनका इलाज चल रहा है. उधर खूनी संघर्ष में हिस्ट्रीशीटर लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू निवासी रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार का नाम सामने आया है, जिसमें चंद्रभूषण उर्फ लिटिल के साथ रवि सिंह और जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के चौबहा निवासी इंद्रेश तिवारी भी षड्यंत्र में शामिल रहे. लंबे समय से दोनों पक्षों के विवाद चल रहा था. चारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव में साइकिल खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष से फायरिंग की बात सामने आई थी. घायलों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भेजा गया. एसओजी और कुड़वार पुलिस की तरफ से फायरिंग करने वाले लिटिल समेत चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.
शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक