उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में हार और जीत दोनों भाजपा की, निर्दल निर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख ने खुद को कहा भाजपाई

कुंवर बहादुर पुराने भाजपा कार्यकर्ता हैं. टिकट के लिए पूरा जोर लगाया. योग्य उम्मीदवार रहे. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी की चयन समिति ने उन्हें नकार दिया. उर्मिला सिंह को कमल के फूल के साथ दावेदार बना दिया. कांटे की लड़ाई हुई.

सुलतानपुर में हार और जीत दोनों भाजपा की, निर्दल निर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख ने भी खुद को कहा भाजपाई
सुलतानपुर में हार और जीत दोनों भाजपा की, निर्दल निर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख ने भी खुद को कहा भाजपाई

By

Published : Jul 10, 2021, 7:18 PM IST

सुल्तानपुर :जनपद लंभुआ ब्लाॅक प्रमुख सीट पर हार जीत को लेकर अजीब स्थिति पैदा हो गयी. यहां भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला सिंह की निर्दल उम्मीदवार से कांटे की टक्कर हुई. हालांकि निर्दल उम्मीदवार कुंवर बहादुर सिंह के सिर पर जीत का सेहरा बंधा. हालांकि जीत के बाद उन्होंने खुद को भाजपाई बता डाला. कहा, 'मैं भाजपाई था और भाजपाई ही हूं'. ऐसे में हर आदमी यही कहते सुना गया कि यहां भाजपा हारी और भाजपा ही जीती.

सुल्तानपुर जिले के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित है लंभुआ ब्लॉक मुख्यालय. यहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उर्मिला सिंह थीं. निर्दल उम्मीदवार के रूप में कुंवर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू मैदान में थे. कुंवर बहादुर भी पुराने भाजपा कार्यकर्ता हैं. टिकट के लिए पूरी जोर आजमाइश की. योग्य उम्मीदवार रहे.

सुलतानपुर में हार और जीत दोनों भाजपा की, निर्दल निर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख ने भी खुद को कहा भाजपाई

बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी की चयन समिति ने उन्हें नकार दिया. उर्मिला सिंह को कमल के फूल के साथ दावेदार बना दिया. कांटे की लड़ाई हुई. दिनभर निर्दल और भाजपा समर्थकों में होड़ लगी रही. हल्का लाठीचार्ज हुआ. डीएम-एसपी पहुंचे लेकिन फिर भी यहां भाजपा हार गई, पर भाजपा ही जीती भी.

यह भी पढ़ें :मंत्रिमंडल में वरुण को जगह नहीं मिलने पर मेनका गांधी की प्रतिक्रिया


जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता ने बताया कि पहले यहां दोनों पक्षों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. आपस में थोड़ी बहुत नोकझोंक सामने आयी. कहा, 'पर मैं और पुलिस अधीक्षक यहां आए और मतदान कार्य संपन्न कराया. शांतिपूर्ण ढंग से कार्य पूरा हो गया. कुंवर बहादुर को 48 और उर्मिला को 30 वोट मिले. फर्जी मतदान की शिकायतें थी जो कि निराधार पाई गयीं'.

निर्धन प्रत्याशी कुंवर बहादुर सिंह की जीत के बाद समर्थक रोड पर उमड़ पड़े. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के जयकारे लगाए गए. भगवा झंडे लहराए गए जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उर्मिला सिंह चुनाव हार चुकीं थीं.

उधर, निर्दल निर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह ने कहा, 'मैं पहले भी भाजपाई था, आज भी भाजपाई हूं. मेरे समर्थकों को और मुझे मारने का प्रयास किया गया, पर विरोधी इसमें सफल नहीं हो सके'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details