उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: नंद गोपाल 'नंदी' ने कहा - बसपा, सपा और कांग्रेस कर रही हैं 'ठगबंधन'

सुल्तानपुर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ने सपा-बसपा और कांग्रेस को ठगबंधन करार दिया है. इस दौरान नंदी उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ये तीनों दल मिलकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे.

सुल्तानपुर पहुंचे नंद गोपाल 'नंदी' ने कहा- बसपा, सपा और कांग्रेस कर रही हैं 'ठगबंधन'

By

Published : Mar 15, 2019, 9:24 PM IST

सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन प्रदेश की जनता को ठगने के लिए है, ये बात सुल्तानपुर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कही. वह सुल्तानपुर में एक उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान उन्होंने तीनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ तीनों राजनीतिक दल एकजुट होकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. राष्ट्रीय एकता और विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है.

सुल्तानपुर पहुंचे नंद गोपाल 'नंदी' ने कहा- बसपा, सपा और कांग्रेस कर रही हैं 'ठगबंधन'

सुल्तानपुर उद्योग व्यापार मंडल के तरफ से शहर के क्षत्रिय भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें स्टांप एवं पंजीयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव में उतर रही है, सपा और बहुजन समाज पार्टी के एलायंस पर उन्होंने करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां एक होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना चाहती हैं, जो कि मौजूदा परिवेश में संभव नहीं है. नागरिक जागरुक हैं, वह सब कुछ देख रहे हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि कांग्रेस ने भी प्रदेश में 6 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है तो उन्होंने इसे गठबंधन नहीं ठगबंधन करार दिया.


स्टांप एवं पंजीयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रदेश सरकार को काम करने वाली सरकार बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो काम किए गए हैं, वह सबके सामने हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी समेतभारतीय जनता के पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details